Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

उत्तर प्रदेश के फतेहपुर में अमोनिया गैस लीक, कई मजदूरों के फंसे होने की आशंका

Advertiesment
हमें फॉलो करें Uttar Pradesh
लखनऊ , सोमवार, 3 अप्रैल 2017 (08:24 IST)
उत्तर प्रदेश में फतेहपुर स्थित जहानाबाद इलाके में आज शाम एक कोल्ड स्टोरेज से अमोनिया गैस के रिसाव की रिपोर्ट मिली। अधिकारियों ने बताया कि घटना में हालांकि अब तक किसी प्रकार के नुकसान की रिपोर्ट नहीं है।
 
फतेहपुर की जिला मजिस्ट्रेट सेल्वा कुमारी के अनुसार कोल्ड स्टोरेज से रात करीब 10 बजे अमोनिया रिसाव की रिपोर्ट मिली। कोल्ड स्टोरेज जिला मुख्यालय से तकरीबन 30 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है।
 
सेल्वा ने को बताया, 'कोल्ड स्टोरेज के आसपास कोई गांव नहीं है। अब तक किसी तरह के नुकसान होने की रिपोर्ट नहीं है। रिसाव के वक्त कामगार कोल्ड स्टोरेज छोड़कर चले गए थे।' उन्होंने कहा कि घटनास्थल पर चिकित्सकीय टीम को भेजा गया है और गैस की गंध खत्म होने तक मास्क पहनने की हिदायत दी गई है।
 
बिंदकी के सर्किल अधिकारी रवींद्र वर्मा ने भी घटना में किसी भी जनहानि की पुष्टि नहीं हुई है। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

जाधवपुर यूनिवर्सिटी में कश्मीर-मणिपुर की 'आजादी' के नारे लगे