Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

विश्व रेडियो दिवस : अमरेली के सेवानिवृत्त शिक्षक सुलेमान दल का घर है 'रेडियो संग्रहालय'

Advertiesment
हमें फॉलो करें विश्व रेडियो दिवस : अमरेली के सेवानिवृत्त शिक्षक सुलेमान दल का घर है 'रेडियो संग्रहालय'
, सोमवार, 13 फ़रवरी 2023 (13:21 IST)
- वृषिका भावसार
इस साल 13 फरवरी को जब पूरी दुनिया में 'रेडियो दिवस' मनाया जा रहा है। वहीं इसी बीच अमरेली जिले के चलाला गांव के एक सेवानिवृत्त शिक्षक सुलेमान दल का रेडियो प्रेम सभी के लिए प्रेरणा बना हुआ है। वाल्व रेडियो से लेकर अत्याधुनिक कारवां तक ​​200 रेडियो के संग्रह के साथ सुलेमान एक सच्चे प्रशंसक और रेडियो के व्यवसायी हैं। उनमें खराब रेडियो को फिर से चालू करने का जुनून है।

13 फरवरी को जहां पूरे विश्व में 'रेडियो दिवस' मनाया जा रहा है। वहीं स्मार्टफोन के युग में आज भी हमारा रेडियो बहुत आधुनिक और जीवंत है। इसका इतना महत्व है कि रेडियो को मोबाइल में शामिल करना होगा। 'विश्व रेडियो दिवस' की तारीख देखने पर पता चलता है कि यूनेस्को द्वारा पहली बार 13 फरवरी 2012 को 'विश्व रेडियो दिवस' मनाया गया था।

अमरेली जिले के चलाला गांव के एक सेवानिवृत्त शिक्षक सुलेमान दल का रेडियो प्रेम सभी के लिए प्रेरणा बना हुआ है। रेडियो आज भी पहले जैसा ही है, लेकिन रेडियो का स्वरूप बदल गया है। कभी वाल्व वाले एंटीना से चलने वाला रेडियो अब लोगों के मोबाइल फोन से लेकर नाइट लैंप तक पहुंच गया है। ऐसे में चलाला के रेडियो कलेक्टर सुलेमान भाई दल के रेडियो संग्रह और रेडियो के प्रति उनके प्रेम के बारे में बातें जानने लायक हैं।

सुलेमानभाई दल जैसे ही घर में प्रवेश करते हैं, चौतरफा रेडियो दिखाई देते हैं। घर के अलग-अलग हिस्सों में आप जहां भी देखते हैं, सिर्फ रेडियो ही नजर आते हैं। ये सभी रेडियो अभी भी चल रहे हैं और काम करने की स्थिति में हैं।
webdunia

77 वर्षीय सुलेमानभाई विभिन्न कंपनियों के विभिन्न तंत्रों और विभिन्न प्रकार और आकार के दुर्लभ रेडियो के भी मालिक हैं। ये रेडियो सिर्फ संग्रह के लिए नहीं हैं बल्कि वे इसके हर विवरण का अध्ययन करते हैं। उन्हें रेडियो के हर हिस्से की जानकारी है। वे कहीं से भी टूटे हुए रेडियो के मूल पुर्जों को ढूंढकर खुद उसकी मरम्मत करते हैं। उनके पास ऐसे कई रेडियो हैं।

रेडियो के शौक के बारे में जानकारी देते हुए दल कहते हैं कि मुझे बचपन से ही रेडियो का शौक था, चलाला  में डॉ. पोटा नाम के एक डॉक्टर रहते थे, जिनके घर में रेडियो था। जब मैं छह साल का था तो हम उनके घर रेडियो सुनने जाया करते थे। फिर साल 1964 में जब मैं टेक्निकल पढ़ने अमरेली गया तो मुझे इलेक्ट्रॉनिक चीजों और खासकर रेडियो का शौक था।

मेरी एक रेडियो बिक्री की दुकान थी, इसलिए मुझे रेडियो का बहुत शौक था। हालांकि रेडियो कलेक्शन की शुरुआत साल 2000 में नौकरी से रिटायर होने के बाद हुई। इन रेडियो को एकत्रित करते हुए आज मेरे संग्रह में 72 विभिन्न वाल्व रेडियो और 122 ट्रांजिस्टर रेडियो कुल 200 रेडियो हैं। ये सभी रेडियो चालू हालत में हैं।

उनके संग्रह में रेडियो में कई बैंडविड्थ वाले रेडियो शामिल हैं। इसमें रेडियो के अधिकतम 32 बैंड भी हैं। माना जाता है कि इस रेडियो का इस्तेमाल स्टीमर में किया जाता था। मच्छू बांध टूटने की घटना हो या राजकोट स्टेशन का यादगार कार्यक्रम 'रंगभूमि रंगो', इन सब बातों से रेडियो के कारण सुलेमानभाई दल की यादें जुड़ी हुई हैं। यह कहना कोई अतिश्‍योक्ति नहीं है कि वे एक रेडियो उत्साही और 'रेडियो मैन' हैं।

रेडियो के अलावा सुलेमान दल के पास स्पीकर, दुर्लभ ग्रामोफोन प्लेयर, परिवर्तक, हाथ से संचालित वीडियो कैमरे जैसे पुराने इलेक्ट्रॉनिक सामानों का भी दुर्लभ खजाना है। इसके अलावा उनके पास फूलों और थोर की विभिन्न प्रजातियों का संग्रह भी है।

रेडियो का इतिहास : आकाशवाणी के अनुसार, साल 1923 में भारत में पहला निजी रेडियो स्टेशन जिसे 'रेडियो क्लब ऑफ बॉम्बे' कहा जाता है, का प्रसारण शुरू हुआ। 5 महीने बाद नवंबर 1923 में कलकत्ता रेडियो क्लब की स्थापना हुई।

सितंबर 1935 में एमबी. गोपालस्वामी ने 'आकाशवाणी' नामक एक निजी रेडियो स्टेशन शुरू किया। हालांकि एक साल बाद 8 जून 1936 को सभी सरकारी, निजी प्रसारकों का राष्ट्रीयकरण कर दिया गया और ऑल इंडिया रेडियो की स्थापना की गई। वर्ष 1956 में पहली बार देश की स्वतंत्रता के बाद, 'ऑल इंडिया रेडियो' को 'आकाशवाणी' नाम दिया गया था।

पहला रेडियो स्टेशन वर्ष 1939 में रॉयल गायकवाड़ परिवार द्वारा तत्कालीन बड़ौदा राज्य में शुरू किया गया था, जब गुजरात राज्य आजादी से पहले देशी रियासतों का शासन था, जो आजादी के बाद सरकार को सौंप दिया गया। 1949 ई. में अहमदाबाद में एक रेडियो स्टेशन शुरू किया गया था।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

ट्रांसजेंडर कपल को लेकर IUML नेता का दावा, ट्रांसजेंडर कैसे दे सकता है बच्‍चे को जन्‍म?