Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

पंजाब में पांच नहीं, दस रुपए में मिलेगा खाना...

हमें फॉलो करें पंजाब में पांच नहीं, दस रुपए में मिलेगा खाना...
जालंधर , बुधवार, 17 मई 2017 (09:17 IST)
जालंधर। पंजाब में गरीबों को सस्ता खाना मुहैया कराने के अपने वादे को पूरा करते हुए अमरिंदर सरकार ने मंगलवार को स्थानीय सदर अस्पताल में सांझी रसोई की शुरुआत की। यहां कोई भी व्यक्ति केवल दस रुपए खर्च करके भोजन कर सकता है। हालांकि, मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने अपने घोषणापत्र में पांच रुपए में खाना देने का वादा किया था।
 
राज्य सरकार की ओर आज स्थानीय सदर अस्पताल में शुरू की गई सांझी रसोई में हर जरूरतमंद व्यक्ति दस रुपए में खाना खा सकता है। इसमें गर्भवती एवं बेसहारा महिलाओं और बच्चों को पौष्टिक खाना बिल्कुल मुफ्त मिलेगा।
 
गौरतलब है कि मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने विधानसभा चुनाव के दौरान अपने घोषणापत्र में गरीब और बेसहारा लोगों को पांच रुपये में खाना मुहैया कराने का वादा किया था और कहा था कि इसके लिए अनुमंडल और जिला मुख्यालयों में रसोई की स्थापना की जाएगी।
 
इस बारे में प्रदेश भाजपा प्रवक्ता रजत कुमार ने कहा, 'कैप्टन ने गरीबों को पांच रुपये में भोजन देने का वादा किया था। अब जब देने की बारी आई तो कीमत को दोगुना कर दिया है। गरीबों और बेसहारा लोगों को पांच रुपए में ही भोजन दिया जाना चाहिए।
 
उन्होंने कहा, 'एक स्थान पर ऐसी रसोई बना देने से वादा पूरा नहीं हो जाता है, शहर बहुत बड़ा है इसलिए सरकार को ऐसी रसोई विभिन्न स्थानों पर शुरू करनी चाहिए।' 
 
जिलाधिकारी वी के शर्मा ने कहा कि रसोई का खर्च जिला प्रशासन, रेड क्रास तथा अन्न जल सोसाइटी मिलकर उठाएगी। (भाषा) 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

आईएस को लेकर ट्रंप और रूस के बीच जानकारी साझा नहीं : व्हाइट हाउस