Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

अमृतपाल सिंह की पत्नी किरणदीप से अमृतसर एयरपोर्ट पर पूछताछ

Advertiesment
हमें फॉलो करें अमृतपाल सिंह की पत्नी किरणदीप से अमृतसर एयरपोर्ट पर पूछताछ
, गुरुवार, 20 अप्रैल 2023 (12:58 IST)
  • लंदन जाने से पहले अमृतपाल की पत्नी को हिरासत में लिया गया
  • कस्टम अधिकारी किरणदीप से पूछताछ कर रहे हैं
  • फरवरी में ही हुई थी अमृतपाल से शादी
Amritpal Singh wife Kirandeep Kaur news : वारिस पंजाब दे के प्रमुख और खालिस्तानी समर्थक अमृतपाल सिंह की पत्नी किरणदीप कौर से अमृतसर एयरपोर्ट पर पूछताछ जारी है। वह लंदन जाने के लिए एयरपोर्ट पहुंची थी। कस्टम अधिकारी किरणदीप से पूछताछ कर रहे हैं।

पहले मीडिया खबरों में दावा किया गया था कि किरणदीप को हिरासत में लिया गया है लेकिन पंजाब पुलिस के हवाले से आई खबरों में कहा गया कि उन्हें हिरासत में नहीं लिया गया। उनसे पूछताछ की जा रही है।

किरणदीप कौर यूके की एनआरआई है और फरवरी में उसने अमृतपाल से शादी की थी। शादी के बाद वह अमृतपाल के पैतृक गांव पंजाब के जल्लूपुर खेड़ा में रहने लगी।
 
हाल ही में पुलिस ने पपलप्रीत सिंह, जोगा सिंह समेत अमृतपाल के कई करीबियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस 18 मार्च से अमृतपाल सिंह की भी तलाश कर रही है। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

OYO रूम्स में लड़कियां हनुमान जी की आरती करने नहीं जाती, रेणु भाटिया का विवादित बयान