Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

अमृतसर में मंदिर का हमलावर पंजाब पुलिस के साथ मुठभेड़ में ढेर, एक अन्य फरार

Advertiesment
हमें फॉलो करें Amritsar temple attacker killed in encounter with Punjab police

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

चंडीगढ़ , सोमवार, 17 मार्च 2025 (12:47 IST)
Blast outside temple in Amritsar: अमृतसर (Amritsar) में मंदिर के बाहर विस्फोट (blast) की घटना का एक संदिग्ध पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ में मारा गया। पुलिस के एक शीर्ष अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि एक अन्य संदिग्ध फरार हो गया जिसे पकड़ने के प्रयास किए जा रहे हैं।
 
अमृतसर में 15 मार्च को ठाकुरद्वार मंदिर के बाहर विस्फोट होने से मंदिर की दीवार का एक हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया था और खिड़कियों के शीशे टूट गए थे। एक व्यक्ति को विस्फोटक उपकरण मंदिर की ओर फेंकते देखा गया था। पंजाब पुलिस के प्रमुख गौरव यादव ने कहा कि विशेष खुफिया सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए अमृतसर पुलिस ने मंदिर पर हमले के लिए जिम्मेदार लोगों का पता लगा लिया है।ALSO READ: अमृतसर में मंदिर के बाहर विस्फोट, दीवारों और खिड़कियों को पहुंचा नुकसान
 
पुलिस महानिदेशक यादव ने 'एक्स' पर पोस्ट कर कहा कि पुलिस टीम ने राजा सांसी में संदिग्धों का पता लगाया। आरोपियों की तरफ से की गई गोलीबारी में हेडकांस्टेबल गुरप्रीत सिंह घायल हो गए। यादव ने कहा कि आत्मरक्षा के लिए कार्रवाई करते हुए पुलिस ने जवाबी गोलीबारी की जिसमें एक आरोपी घायल हो गया। उसे सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां बाद में उसकी मौत हो गई। अन्य आरोपी भाग गया और उसे गिरफ्तार करने के प्रयास जारी हैं।ALSO READ: अमेरिका में मंदिर पर भारत विरोधी नारे पर आया कांग्रेस का बयान
 
घटना के सीसीटीवी कैमरे के फुटेज में 2 अज्ञात व्यक्ति मोटरसाइकल पर मंदिर की ओर आते दिखाई दिए। कुछ सेकंड रुकने के बाद उनमें से एक को मंदिर की ओर विस्फोटक उपकरण फेंकते देखा गया और बाद में दोनों घटनास्थल से भाग गए। पंजाब पुलिस ने उस समय कहा था कि उसे मंदिर पर हमले में पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी 'इंटरसर्विसेज इंटेलिजेंस' (आईएसआई) की भूमिका पर संदेह है। हालांकि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ, लेकिन विस्फोट से अमृतसर के खंडवाला इलाके के निवासियों में दहशत फैल गई।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

नतीजों से पता चलता है कि कौन सी टीम बेहतर है, भारत-पाक क्रिकेट प्रतिद्वंद्विता पर बोले मोदी