Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

अनंतनाग में 3 युवकों को हिरासत में लिए जाने के बाद झड़प

हमें फॉलो करें अनंतनाग में 3 युवकों को हिरासत में लिए जाने के बाद झड़प
, बुधवार, 21 नवंबर 2018 (18:13 IST)
श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले में सुरक्षा बलों द्वारा 3 युवकों को हिरासत में लिए जाने के बाद बड़ी संख्या में स्थानीय लोगों के सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन करने के कारण झड़प शुरू हो गई जिसे रोकने के लिए सुरक्षा बलों को आंसू गैस के गोले दागने पड़े।
 
 
इस बीच गंगलात मंडी और उसके आसपास के इलाकों में युवकों को हिरासत में लिए जाने के खिलाफ आंशिक तौर पर बंद किया गया। गंगलात मंडी इलाके में युवाओं और महिलाओं सहित बड़ी संख्या में प्रदर्शनकारी सड़कों पर उतर आए। सुरक्षा बलों ने बुधवार सुबह सीरी गफार से 3 युवकों को हिरासत में लिया।
 
प्रदर्शनकारी सुरक्षा बलों के खिलाफ नारे लगा रहे थे और युवकों की तत्काल रिहाई की मांग कर रहे थे। इलाके में तैनात सुरक्षा बल तुरंत हरकत में आए और प्रदर्शनकारियों को रोकने का प्रयास किया।
 
पथराव कर रहे प्रदर्शनकारियों के नहीं रुकने पर सुरक्षा बलों ने आंसू गैस के गोले दागे और हवा में कई गोलियां दागीं। प्रदर्शनकारी युवाओं की रिहाई नहीं होने पर आंदोलन तेज करने की धमकी दी गई है। (वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

बारिश बनी 'खलनायक', डकवर्थ लुईस नियम से भारत ने 4 रन से पहला टी-20 मैच गंवाया