Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

अनन्या पांडे से दूसरे दिन हुई 4 घंटे तक पूछताछ, पिता चंकी बाहर खड़े रहे

दूसरे दिन पूछताछ के लिए एनसीबी कार्यालय में पेश हुईं अनन्या से सोमवार को फिर से पूछताछ की जाएगी। शुक्रवार को करीब 4 घंटे तक पूछताछ की गई।

हमें फॉलो करें अनन्या पांडे से दूसरे दिन हुई 4 घंटे तक पूछताछ, पिता चंकी बाहर खड़े रहे
, शुक्रवार, 22 अक्टूबर 2021 (22:08 IST)
मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री अनन्या पांडे मादक पदार्थ से संबंधित एक मामले में गिरफ्तार अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान के साथ कथित व्हाट्सऐप चैट के संबंध में अपना बयान दर्ज कराने के लिए शुक्रवार को यहां लगातार दूसरे दिन नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) के समक्ष पेश हुईं, जिनसे चार घंटे तक पूछताछ चली।
 
एनसीबी के सूत्रों ने यह जानकारी दी और इसके एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि अनन्या को सोमवार को फिर से बलुाया गया है। अनन्या के पिता अभिनेता चंकी पांडे उनके साथ एनसीबी कार्यालय पहुंचे। बृहस्पतिवार को भी वह अपनी बेटी के साथ एनसीबी दफ्तर पहुंचे थे। अनन्या से मामले में गुरुवार को पहली बार पूछताछ की गई थी। जानकारी के मुताबिक जब अनन्या से पूछताछ चल रही थी तब पिता चंकी पांडे पूरे समय समीर वानखेड़े के कैबिन के बाहर खड़े रहे। 
 
मामला इस महीने के शुरू में मुंबई अपटीय क्षेत्र में एक क्रूज पोत से मादक पदार्थ बरामद होने से जुड़ा है। सूत्रों ने बताया कि पिता-पुत्री आज अपराह्न करीब 2.20 बजे कार से दक्षिण मुंबई में बलार्ड एस्टेट स्थित एजेंसी के कार्यालय पहुंचे। उन्होंने कोई ब्योरा दिए बिना कहा कि 22 वर्षीय अभिनेत्री शाम लगभग 6.20 बजे एनसीबी के कार्यालय से घर के लिए रवाना हुईं।
 
अनन्या से सोमवार को भी होगी पूछताछ : एनसीबी के उपमहानिदेशक अशोक मुथा जैन ने कहा कि जारी प्रक्रिया को आगे बढ़ाने के लिए अनन्या को सोमवार को फिर से बुलाया गया है। यह पूछे जाने पर कि क्या अनन्या ने आर्यन खान के साथ कथित व्हाट्सऐप चैट के बारे में कुछ बताया कि जैन ने कहा कि वह जांच से संबंधित ब्योरा साझा नहीं कर सकते।
 
इस सवाल पर कि क्या अभिनेत्री से पूछताछ के दौरान मादक पदार्थ तस्करों के बारे में कोई सूचना मिली, एनसीबी अधिकारी ने कहा कि उनके पास ऐसी कोई सूचना नहीं है।
 
कार्यालय के बाहर बड़ी संख्या में मीडियाकर्मियों के एकत्र होने के कारण वहां अवरोधक लगाए गए थे और पुलिस बल की भारी तैनाती की गई थी। एनसीबी क्रूज पोत से मादक पदार्थ मिलने के मामले में जांच कर रही है और इस संबंध में आर्यन सहित 20 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
 
पहली बार गुरुवार को हुई थी पूछताछ : सूत्रों ने बताया कि जांच के दौरान एनसीबी को आर्यन खान और अनन्या पांडे के बीच व्हाट्सएप पर हुई कुछ चैट मिली थी। उन्होंने कहा कि एनसीबी अधिकारी चैट के बारे में कुछ और जानकारी हासिल करना चाहते हैं। इसके लिए बृहस्पतिवार को अनन्या को कार्यालय बुलाया गया था, जहां उनसे करीब दो घंटे तक पूछताछ की गई थी।
 
एनसीबी ने बृहस्पतिवार को अनन्या का लैपटॉप और मोबाइल फोन जब्त कर लिया था। सूत्रों ने बताया कि इस बीच, शुक्रवार सुबह 24 वर्षीय एक मादक पदार्थ तस्कर को पूछताछ के लिए एनसीबी कार्यालय लाया गया।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

पंजाब में डेंगू से बुरा हाल, अब तक 10 हजार मामले आए सामने