विजयवाड़ा। आंध्रप्रदेश को केंद्र से विशेष श्रेणी का दर्जा दिए जाने की मांग को लेकर मुख्य विपक्षी वाईएसआर कांग्रेस के राज्यव्यापी बंद के आह्वान के कारण जनजीवन प्रभावित हुआ है जबकि व्यापारिक गतिविधियां बाधित हुई हैं और शैक्षणिक संस्थान बंद हैं।
कांग्रेस और वामपंथी पार्टियों ने दिन भर के बंद को अपना समर्थन दिया है। राज्यभर में कई इलाकों में पुलिस ने अनेक विपक्षी कार्यकर्ताओं को उस वक्त हिरासत में ले लिया जब वे विरोध प्रदर्शन आयोजित करने और सरकारी राज्य सड़क परिवहन निगम की बसों को रोकने का प्रयास कर रहे थे।
किसी नुकसान से बचने के लिए एहतियात के तौर पर राज्य सड़क परिवहन निगम ने अपनी सेवा निलंबित कर दी है। शैक्षणिक संस्थानों में छुट्टी घोषित कर दी गई है जबकि बैंक और अन्य व्यापारिक प्रतिष्ठान नहीं खुले।
विजयवाड़ा में वाईएसआरसी के कार्यकर्ताओं को उस वक्त हिरासत में ले लिया गया जब वे बस स्टैंड के बाहर विरोध प्रदर्शन कर रहे थे और बसों का परिचालन बाधित कर रहे थे। इस बीच पोन्नूरू से सत्तारूढ़ तेलगू देशम पार्टी के विधायक शहर में आचार्य एन जी रंगा की प्रतिमा के सामने एक दिवसीय ‘दीक्षा’ पर बैठे हुये हैं।
वह केन्द्र की भाजपानीत सरकार से अपने वादे का सम्मान करने और आंध्रप्रदेश को विशेष दर्जा देने की मांग कर रहे हैं। नरेन्द्र ने बताया कि यह केन्द्र की जिम्मेदारी है कि सभी मायनों में राज्य को समर्थन करें क्योंकि तर्कहीन विभाजन के कारण इसे भारी नुकसान उठाना पड़ा है। (भाषा)