Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

राजस्थान में बैंक में घुसे हथियारबंद बदमाश, कर्मचारियों को बंधक बनाकर नकदी व सोना लूटा

Advertiesment
हमें फॉलो करें राजस्थान में बैंक में घुसे हथियारबंद बदमाश, कर्मचारियों को बंधक बनाकर नकदी व सोना लूटा
, सोमवार, 4 जुलाई 2022 (16:54 IST)
जयपुर। राजस्थान के अलवर शहर में सोमवार को 6 हथियारबंद बदमाशों ने एक निजी बैंक से नकदी और सोना लूट लिया। बदमाशों ने बैंक की शाखा में घुसकर कर्मचारियों को बंधक बनाया और करीब 70 लाख रुपए की नकदी और 40-50 लाख रुपए का सोना लूट लिया।

पुलिस ने यह जानकारी दी। भिवाड़ी के पुलिस अधीक्षक शांतनु कुमार सिंह ने बताया कि आरोपी एक्सिस बैंक की शाखा में घुसे और कर्मचारियों को बंधक बना लिया।

उन्होंने बताया कि शुरुआती जानकारी के अनुसार आरोपियों ने बैंक के स्ट्रांग रूम से करीब 70 लाख रुपए की नकदी और 40-50 लाख रुपए का सोना लूट लिया। उन्होंने कहा कि आरोपियों की पहचान करने और उनका पता लगाने के लिए टीमों का गठन किया गया है।(भाषा) 
File photo

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

मुख्‍यमंत्री एकनाथ शिंदे ने बताई शिवसेना से बगावत करने की 'असली' वजह