Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

घर में लगी आग, कुत्ते को बचाने की कोशिश में सेना के अधिकारी की मौत

Advertiesment
हमें फॉलो करें घर में लगी आग, कुत्ते को बचाने की कोशिश में सेना के अधिकारी की मौत
, रविवार, 1 मार्च 2020 (10:56 IST)
श्रीनगर। एक सनसनीखेज घटनाक्रम में जम्मू-कश्मीर में बारामूला जिले के गुलमर्ग क्षेत्र में अपने कुत्ते को आग से बचाते हुए सेना के एक अधिकारी की मौत हो गई। सेना अधिकारी ने अपनी जान पर खेलकर एक कुत्ते की जान बचाई और दूसरे को बचाने के प्रयास में खुद काल के गाल में समा गए। 
 
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि शनिवार रात अधिकारी के घर में आग लग गई। एसएसटीसी में कोर सिग्नल से संबद्ध मेजर अंकित बुद्धराज ने अपनी पत्नी और एक कुत्ते को घर से सुरक्षित बाहर निकाल लिया लेकिन दूसरे कुत्ते को बचाने के दौरान वह 90 फीसदी तक जल गए और उनकी मौत घटनास्थल पर ही हो गई।
 
दमकल कर्मियों ने स्थानीय पुलिस की मदद से आग पर काबू पाया। सेना के अधिकारी का शव चिकित्सकीय-कानूनी औपचारिकताओं के लिए उप-जिला अस्पताल में भेजा गया।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

बड़ी खबर, पुलिस ने शाहीन बाग में लगाई गई धारा 144, प्रदर्शनकारियों से की हटने की अपील