Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

केजरीवाल का आरोप, बादल परिवार ने पंजाब को लूटा...

हमें फॉलो करें केजरीवाल का आरोप, बादल परिवार ने पंजाब को लूटा...
, मंगलवार, 17 जनवरी 2017 (17:21 IST)
चंडीगढ़। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को सत्तारुढ़ बादल परिवार के खिलाफ अपना विरोध तेज करते हुए आरोप लगाया कि उन्होंने पंजाब को लूटा है और अगर आप की सरकार बनती है तो बुरे कार्यों के लिए उनकी जवाबदेही तय की जाएगी।
उन्होंने अपने इस आरोप को भी दोहराया कि आप को ठिकाने लगाने के लिए कांग्रेस की अकालियों के साथ मिलीभगत है। नदी जल के मुद्दे पर केजरीवाल ने कहा कि अगर आप की सरकार बनती है तो वह मजबूती से पंजाब के अधिकारों की रक्षा करेंगे। बहरहाल उन्होंने एसवाईएल नहर मुद्दे को राजनीतिक मुद्दा बताया और कहा कि इससे इसी मुताबिक निपटा जाना चाहिए।
 
सत्तारुढ़ अकाली परिवार पर पंजाब को बर्बाद करने के लिए प्रहार करते हुए आप के राष्ट्रीय संयोजक ने कहा, पहली बार उन्हें ऐसे दल का सामना करना पड़ रहा है जो उनसे कड़ा मुकाबला कर रहा है। उन्होंने कहा, आप चाहती है कि बादल परिवार चुनाव में मुंह की खाए, ताकि विपक्षी दल के विधायक के तौर पर भी वे विधानसभा में प्रवेश नहीं कर पाएं।
 
उन्होंने कहा, बादल परिवार और मजीठिया के खिलाफ चुनावों में हमने अपने शीर्ष नेतृत्व को उतारा है। उनके कुकृत्यों के लिए उन्हें महज जेल में डालना महत्वपूर्ण नहीं है बल्कि यह भी सुनिश्चित करना है कि उनके अपवित्र पांव विधानसभा में नहीं पड़ें। 
 
उन्होंने कहा कि आप ने दिल्ली के विधायक जरनैल सिंह को लांबी विधानसभा सीट से मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल के खिलाफ मैदान में उतारा है वहीं संगरूर के सांसद भगवंत मान को जलालाबाद सीट से शिअद प्रमुख सुखबीर सिंह बादल के खिलाफ उतारा गया है। मजीठिया विधानसभा सीट से बिक्रम सिंह मजीठिया के खिलाफ पंजाब के वरिष्ठ नेता हिम्मत सिंह शेरगिल को आप ने उम्मीदवार बनाया है। (भाषा) 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

पंजाब में कांग्रेस प्रत्याशियों की अंतिम सूची जारी