Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

केजरीवाल संविधान का उल्लंघन कर रहे हैं : स्वामी

हमें फॉलो करें केजरीवाल संविधान का उल्लंघन कर रहे हैं : स्वामी
, बुधवार, 22 जून 2016 (16:16 IST)
नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद सुब्रह्मण्यम स्वामी ने राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को पत्र लिखकर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उनके सहयोगियों द्वारा पूर्वी दिल्ली से पार्टी के सांसद महेश गिरि के खिलाफ हत्या के आरोपों के संबंध में केंद्रीय गृह मंत्रालय से रिपोर्ट मांगने का आग्रह किया है। 
स्वामी ने राष्ट्रपति को लिखे पत्र में मुख्यमंत्री और उनके सहयोगियों द्वारा संवैधानिक प्रावधानों के उल्लंघन का उल्लेख करते हुए तुरंत हस्तक्षेप करने की मांग की है। पत्र में लिखा है कि दिल्ली के संवैधानिक प्रावधान अच्छी तरह प्रभाषित है, किंतु मुख्यमंत्री इनका मनमाने ढंग से पालन कर रहे हैं, जिससे राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में सरकार पूरी तरह ठप्प हो गई है। आम आदमी पार्टी (आप) मनमाने ढंग से काम कर रही है। बेवजह और दुर्भावनापूर्ण तरीके से काम कर रही है। राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में केन्द्र सरकार भी स्थित है इसलिए तुरंत कामकाज को दुरुस्त करना जरूरी हो गया है।
 
महेश गिरि पर लगाए गए आरोपों का जिक्र करते हुए स्वामी ने कहा कि केजरीवाल मोहम्मद बिन तुगलक की तरह काम कर रहे हैं और लोकतांत्रिक मर्यादाओं से उनका कोई लेना-देना नहीं है। गिरि जैसे निर्दोष व्यक्ति पर आरोप लगाए जा रहे हैं। 
 
पत्र में उपराज्यपाल नजीब जंग की भूमिका के बारे में भी सवाल खड़े किए गए हैं। केजरीवाल कांग्रेस पार्टी के बल पर भाजपा को बदनाम कर रहे हैं। मेरा आपसे अनुरोध है कि आप संविधान की धारा 256 के तहत प्राप्त अधिकारों का इस्तेमाल करते हुए गृह मंत्रालय को पूरे मामले में रिपोर्ट देने का निर्देष दें। (वार्ता) 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

बसपा को झटका, स्वामी प्रसाद मौर्य ने दिया इस्तीफा, मायावती का पलटवार