bharat jodo yatra : राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत एवं पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट के बीच मतभेद को खत्म कर कांग्रेस की ओर से एकजुट चेहरा पेश करने बाद राहुल गांधी के नेतृत्व में जारी भारत जोड़ो यात्रा रविवार शाम को राजस्थान में प्रवेश कर गई। प्रदेश के झालावाड़ जिले के चवली चौराहा (झालरापाटन) में राहुल का भव्य स्वागत किया गया।
प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, सचिन पायलट, पीसीसी अध्यक्ष गोविंदसिंह डोटासरा के साथ राहुल गांधी ने मंच पर लोक कलाकारों के साथ एक घेरे में नृत्य किया।
इस अवसर पर यात्रा के स्वागत में प्रसिद्ध राजस्थान लोक कलाकार मामे खां समेत कलाकारों ने 'पधारो म्हारे देस' सहित अन्य प्रस्तुतियां दीं।
यह यात्रा पूरे राजस्थान में करीब 18 दिन के प्रवास पर रहेंगी और इस दौरान छ जिलों में 150 से 175 किलोमीटर चलकर 16 विधानसभा क्षेत्रों से होकर गुजरेगी जिसमें से 11 ऐसे विधानसभा क्षेत्र है जिनका प्रतिनिधित्व कांग्रेस के विधायक करते हैं जबकि भाजपा के प्रतिनिधित्व वाले पांच विधानसभा क्षेत्र है।
जिन 11 विधानसभा क्षेत्रों में कांग्रेस के विधायक शामिल हैं। कोटा संभाग में श्री गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के रास्ते में पड़ने वाले झालावाड़, कोटा और बूंदी जिले के छह विधानसभा क्षेत्र शामिल है।
राजस्थान में भारत जोड़ो यात्रा के मीडिया प्रभारी दिवाकर शास्त्री ने बताया कि यह यात्रा पूरी तरह से गैर राजनीतिक है लेकिन कोटा संभाग की दृष्टि से इस यात्रा का राजनीतिक महत्व इस बात को लेकर है कि यहां से जिन तीन जिलों में होकर यात्रा गुजरेगी, उनके 6 विधानसभा क्षेत्रों में से पांच झालरापाटन (झालावाड़,) रामगंजमंडी, लाडपुरा, कोटा दक्षिण (कोटा जिला) और बूंदी जिले में केशवरायपाटन में भाजपा के विधायक है जबकि इस मार्ग पर एकमात्र कोटा (उत्तर) विधानसभा क्षेत्र ऐसा है जहां से वरिष्ठ कैबिनेट मंत्री शांति धारीवाल चुनाव जीते।