Ashok Gehlot: राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) शनिवार को जैसलमेर के रामदेवरा मंदिर (Ramdevra Temple) पहुंचे और पूजा-अर्चना की। गहलोत ने लोक देवता बाबा रामदेवजी के समाधि स्थल पर पूजा-अर्चना कर प्रदेश में खुशहाली, सामाजिक सौहार्द, प्रेम, भाईचारा और मानव कल्याण की कामना की।
सरकारी प्रवक्ता के अनुसार गहलोत ने मंदिर में रामदेवजी के भजन सुनने के साथ परिसर में संचालित भोजनशाला का भी निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि देशभर में आस्था के केंद्र बाबा रामदेव मंदिर में राजस्थान सहित कई राज्यों के श्रद्धालु आते हैं। यहां पर व्यवस्थाएं पहले से बेहतर हैं। हमें यहां से देश को अखंड बनाए रखने का संकल्प लेना चाहिए।
गहलोत ने कहा कि राज्य सरकार भी सुनिश्चित कर रही है कि जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक तक पहुंचे। इस अवसर पर अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री शाले मोहम्मद, राजस्थान राज्य पशुधन विकास बोर्ड के अध्यक्ष राजेंद्र सिंह सोलंकी और जोधपुर शहर की महापौर कुंती देवड़ा परिहार भी गहलोत के साथ थीं।(भाषा)
Edited by: Ravindra Gupta