Ramcharitmanas

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

असम में एक उग्रवादी मारा गया

Advertiesment
हमें फॉलो करें Assam असम  कार्बी पीपुल्स लिबरेशन टाइगर (केपीएलटी) संगठन रक्षा सचिव मारा गया
, सोमवार, 29 अगस्त 2016 (09:49 IST)
गुवाहाटी। असम के पूर्वी कार्बी आंगलांग में सुरक्षाबलों के अभियान में उग्रवादी संगठन कार्बी पीपुल्स लिबरेशन टाइगर (केपीएलटी) के एक स्वंयूभू कमांडर को गिरफ्तार कर लिया गया और जबकि संगठन का एक अन्य रक्षा सचिव मारा गया।

विशेष खुफिया सूचना के आधार पर सेना और पुलिस ने रविवार को पूर्वी कार्बी आंगलांग जिले के भेलीयू घाट में संयुक्त रुप से अभियान चलाया। करीब एक बजे छिपे सशस्त्र उग्रवादियों ने सुरक्षाबलों पर गोलीबारी शुरू कर दी। इसके बाद दोनों पक्षों के बीच जमकर मुठभेड़ हुई जिसमें केपीएलटी का एक उग्रवादी मारा गया जबकि एक अन्य उग्रवादी भागने की कोशिश कर रहा था लेकिन सुरक्षाबलों ने उसे पकड़ लिया।

सुरक्षाबलों ने उग्रवादियों के पास से 10 राउंड विस्फोटक सहित कई हथियार बरामद किए। मारे गए उग्रवादी की पहचान केपीएलटी समूह के रक्षा सचिव के रुप में हुई है जबकि गिरफ्तार उग्रवादी संगठन का स्वंयभू कमांडर था।(वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

लीबिया में आईएस के साथ संघर्ष में 34 लड़ाकों की मौत