सभी भाजपा के विधायक : ये सभी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) विधायक हैं। इस अवसर पर मुख्यमंत्री और उनके मंत्रिमंडल के अन्य सदस्य मौजूद थे। फूकन डिब्रूगढ़ से 4 बार, पॉल पाथरकांडी से 2 बार जबकि राय और गोआला क्रमश: लखीपुर और डूम डूमा से पहली बार विधायक निर्वाचित हुए हैं।
ALSO READ: असम के CM हिमंत का बड़ा फैसला, करीमगंज जिले का बदला नाम
फुकन और गोला क्रमश: ऊपरी असम चाय जिलों डिब्रूगाह और तिनसुकिया का प्रतिनिधित्व करते हैं जबकि पॉल और राय 2 बराक घाटी जिलों श्रीभूमि (पूर्व में करीमगंज) और कछार से हैं। सरमा अब 19 सदस्यीय मंत्रिपरिषद के प्रमुख हैं।(भाषा)
Edited by: Ravindra Gupta