Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

असम के इस गांव में नहीं चलते हैं रुपये

हमें फॉलो करें असम के इस गांव में नहीं चलते हैं रुपये
, सोमवार, 23 जनवरी 2017 (13:01 IST)
गुवाहाटी। देश के आर्थिक परिदृश्य में भले ही नकदीरहित (कैशलेस) चर्चा में आया नया शब्द हो सकता है लेकिन गुवाहाटी से 32 किमी दूर छोटे से कस्बे में असम की तिवा जनजाति के लोग हर साल एक अनोखे व्यापारिक मेले का आयोजन करते हैं जिसमें सारा लेन-देन सिर्फ और सिर्फ नकदीरहित होता है।
 
मध्य असम और पड़ोसी मेघालय की जनजाति तिवा असम के मोरीगांव जिले में जनवरी के तीसरे हफ्ते में सालाना तीन दिवसीय मेले जुनबील का आयोजन करती है और इस समुदाय ने पांच से भी ज्यादा सदियों से इस किस्म के लेन-देन की व्यवस्था को बनाए रखा है।
 
मेले का हाल ही में समापन हुआ है। इसमें शरीक होने वाले असम के मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने कहा कि तिवा लोगों के इस चलन से लोगों को सीखना चाहिए।
 
इतिहासकारों के मुताबिक इस मेले का आयोजन 15वीं सदी से होता आया है।
 
सोनोवाल ने ऐलान किया कि इस मेले के लिए एक स्थायी भूखंड आवंटित किया जाएगा ताकि भविष्य में भी इस मेले का आयोजन लगातार होता रहे तथा पर्यटन को बढ़ावा मिलता रहे जिससे स्थानीय लोगों को लाभ होगा।
 
जुनबील मेला विकास समिति के सचिव जरसिंह बोरदोलोई ने बताया 'मेले के दौरान यहां बड़ा बाजार लगता है जहां ये जनजातियां वस्तु विनिमय प्रणाली के जरिये अपने उत्पाद का आदान-प्रदान करती हैं। देश में अपनी तरह का यह संभवत: अनूठा मेला है।' (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

सीरिया में आईएस के 65 आतंकवादी मार गिराए