Assam Budget 2025-26 :असम के वित्तमंत्री अजंता नियोग ने सोमवार को विधानसभा में वित्त वर्ष 2025-26 के लिए 2.63 लाख करोड़ रुपए का बजट पेश किया। यह 620.27 करोड़ रुपए के घाटे का बजट है। बजट में राज्य के सभी कामकाजी लोगों के लिए 15,000 रुपए तक की मासिक आय पर पेशेवर कर से छूट का भी प्रस्ताव है।
नियोग ने कहा कि मेहनतकश मध्यमवर्गीय परिवारों को सहायता देने के लिए बजट में असम व्यवसाय, व्यापार और रोजगार कराधान अधिनियम, 1947 के तहत 15,000 रुपए प्रति माह तक कमाने वाले व्यक्तियों के लिए व्यावसायिक कर में छूट का प्रस्ताव है।
नियोग ने कहा कि 2025-26 के बजट अनुमानों में राज्य की समेकित निधि के तहत 1,55,428.75 करोड़ रुपए की प्राप्ति दिखाई गई है। लोक लेखा के तहत 1,05,485.17 करोड़ रुपए और आकस्मिकता निधि के तहत 2,000 करोड़ रुपए की प्राप्ति को जोड़ने के बाद, कुल प्राप्तियां 2,62,913.92 करोड़ रुपए हैं।
वित्त वर्ष 2025-26 में समेकित निधि से कुल व्यय 1,55,985.14 करोड़ रुपए होने का अनुमान है। मंत्री ने कहा कि लोक लेखा के तहत 1,02,974.10 करोड़ रुपए और आकस्मिकता निधि के तहत 2,000 करोड़ रुपए के व्यय को ध्यान में रखते हुए वित्त वर्ष के लिए कुल व्यय 2,60,959.24 करोड़ होने का अनुमान है। उन्होंने बताया कि 2,574.95 करोड़ रुपए के शुरुआती घाटे के साथ वित्त वर्ष 2025-26 के अंत में कुल 620.27 करोड़ रुपए के घाटे का अनमान है।(भाषा)(फोटो सौजन्य : ट्विटर)
Edited by: Ravindra Gupta