नई दिल्ली। जेएनयू में शहीदों को श्रद्धांजलि देना एक प्रोफेसर को खासा महंगा पड़ गया। सहायक प्रोफेसर बुद्धा सिंह ने आरोप लगाया कि सुकमा और कुपवाड़ा में जवानों की मौत पर शोक प्रकट करने के लिए विश्वविद्यालय परिसर में एक कार्यक्रम आयोजित करने को लेकर उनके घर पर पथराव किया गया।
बुद्धा सिंह ने अपने ट्वीट में कहा कि मेरी कार में तोड़फोड़ की गई और मध्यरात्रि में मेरे घर पर पथराव किया गया। ऐसा जेएनयू में सुकमा और कुपवाड़ा के शहीदों की याद में शोकसभा का आयोजन करने के पुरस्कारस्वरूप हुआ। अपने ट्वीट में उन्होंने अपनी कार के क्षतिग्रस्त शीशे की तस्वीर भी डाली है।
सिंह ने कहा कि मैंने पेरियार हॉस्टल के निकट अपनी कार पार्क की थी, जो छात्र संघ कार्यालय के सामने है। मुझे किसी पर संदेह नहीं है, लेकिन मैंने वसंत कुंज थाने में मामला दायर किया है। जेएनयूएसयू ने एक वक्तव्य में कहा कि सिंह सस्ती लोकप्रियता हासिल करने का प्रयास कर रहे हैं। (भाषा)
चित्र सौजन्य: ट्विटर