Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
Tuesday, 15 April 2025
webdunia

अटलजी की अस्थि कलश यात्रा में छत्तीसगढ़ सरकार के मंत्रियों ने लगाए ठहाके, भाजपा अध्यक्ष ने लगाई फटकार तो चुप हुए...

Advertiesment
हमें फॉलो करें Atal Bihari Vajpayee's Asthi Kalash Yatra
, गुरुवार, 23 अगस्त 2018 (13:28 IST)
रायपुर। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की अस्थि कलश यात्रा बुधवार रात को रायपुर पहुंची। रायपुर में कलश यात्रा के बाद श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया था। जब अस्थि कलश यात्रा भाजपा कार्यालय एकात्म परिसर पहुंची तो श्रद्धांजलि सभा के दौरान मंच पर मौजूद रमन सिंह सरकार के दो मंत्री बृजमोहन अग्रवाल और अजय चंद्राकर ठहाके लगाते दिखे।


दोनों मंत्रियों की इस शर्मनाक हरकत को देखकर बगल में बैठे भाजपा अध्यक्ष धरमलाल कौशिक बेहद असहज हो गए और तुरंत उन्हें फटकार लगाई। इसके बाद मंत्री चुप हो गए, लेकिन तब तक उनकी यह हरकत कैमरे में कैद हो चुकी थी।

दरअसल कार्यक्रम के दौरान मंच पर बैठे अजय चंद्राकर ने राष्ट्रीय महासचिव सरोज पांडेय को मोबाइल पर कोई क्लिपिंग दिखाई। इसके बाद दोनों मंत्री किसी बात को लेकर हंस पड़े। इसी दौरान चंद्राकर टेबल ठोकते हुए ठहाके लगाते नजर आए। इसमें बृजमोहन ने भी उनका साथ दिया।

कांग्रेस ने बताया अशोभनीय कृत्य : इस घटना पर कांग्रेस ने भाजपा के मंत्रियों को आड़े हाथों लेते हुए इसे अशोभनीय कृत्य बताया। नेता प्रतिपक्ष टीएस सिंहदेव ने कहा कि शोकसभा के मंच पर ऐसा होना अशोभनीय है। कितना आडंबर और दिखावा है, यह दिख रहा है। इसी घटना पर भाजपा के मंत्री अजय चंद्राकर का कहना है कि ऐसा कुछ नहीं हुआ, मंच पर सहज बातें हो रही थीं।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

IPPB : जीरो बैलेंस पर खोले जा सकेंगे तीन तरह के सेविंग अकाउंट्स, घर बैठे मिलेंगी खास सुविधाएं