जौनपुर। उत्तर प्रदेश की जौनपुर पुलिस ने एटीएम कार्ड बदलकर रुपया निकालने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए शनिवार को छह आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस अधीक्षक केके चौधरी ने बताया कि मछलीशहर कोतवाली के उपनिरीक्षक रुद्रभान पाण्डेय और हरीश चन्द्र सिंह स्वाट टीम प्रभारी विश्वनाथ यादव के साथ चुंगी तिराहे मछलीशहर पर बात कर रहे थे। मुखबिर की सूचना पर उन्होंने बैक ऑफ बडौदा के पास दबिश देकर छह आरोपियों को पकड़ लिया। उनके पास से 15 एटीएम कार्ड और सात मोबाइल फोन बरामद किए।
पूछताछ में पकड़े गये आरोपियों ने अपने नाम आजमगढ़ निवासी मंगल देव राजभर, अरविन्द राजभर, नरेन्द्र राजभर, धन्जू राजभर, सूरज और अंगद राजभर बताये। उन्होंने बताया कि वे लोग जौनपुर, वाराणसी, गाजीपुर, सुल्तानपुर, मऊ आदि जिलों में बोलेरो वाहन की नम्बर प्लेट बदलकर जाते हैं और सीधे सादे लोगों के एटीएम बदलकर कोड चालाकी से जानकर रुपया निकाल लेते हैं।
आरोपियों ने कई घटनाओं को अंजाम देना देना स्वीकार किया। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों को जेल भेज दिया। (वार्ता)