Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

एटीएम कार्ड बदलकर पैसा निकालने वाले 5 आरोपी गिरफ्तार

Advertiesment
हमें फॉलो करें एटीएम कार्ड बदलकर पैसा निकालने वाले 5 आरोपी गिरफ्तार
कानपुर , बुधवार, 28 फ़रवरी 2018 (10:20 IST)
कानपुर। उत्तरप्रदेश की कानपुर पुलिस ने कल्याणपुर क्षेत्र से एटीएम कार्ड बदलकर उनके खातों से पैसा निकालने वाले गिरोह के 5 बदमाशों को गिरफ्तार किया है।
 
पुलिस सूत्रों ने बुधवार को यहां बताया कि मुखबिर की सूचना पर देर शाम कल्याणपुर इलाके से पुलिस ने बगिया क्रॉसिंग के पास बैंक ऑफ बड़ौदा के एटीएम पर छापा मारकर मोटरसाइकलों पर सवार 5 बदमाशों सचेंडी के नयापुरवा निवासी आकाश सिंह, गनेशीपुरवा निवासी अमित और दीपक सिंह के अलावा गज्जापुरवा निवासी हरजीत सिंह और लक्ष्मणपुर देवली घाटमपुर निवासी विकास को गिरफ्तार कर लिया। उनके पास से 18 एटीएम कार्ड और ढाई हजार की नकदी बरामद की गई। इसके अलावा उनके पास से ऑनलाइन खरीदे गए गहने और कपड़ों के बिल भी मिले।
 
उन्होंने बताया कि ये बदमाश मदद के बहाने लोगों के एटीएम कार्ड बदल देते थे और पिन नंबर देखकर उनके खातों से रकम निकाल लेते थे। पकड़े गए बदमाश सचेंडी थाने में दर्ज 2 मुकदमों में पहले भी जेल जा चुके हैं। (वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

वर्जीनिया में लिफाफा खोलने के बाद 14 लोग बीमार