Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

पद्‍मावती के निर्माता संजय लीला भंसाली पर हमला (देखें फोटो)

हमें फॉलो करें पद्‍मावती के निर्माता संजय लीला भंसाली पर हमला (देखें फोटो)
, शनिवार, 28 जनवरी 2017 (19:59 IST)
बॉलीवुड ने जयपुर के जयगढ़ किले में फिल्म ‘पद्मावती’ की शूटिंग के दौरान निर्माता-निर्देशक संजय लीला भंसाली पर हुए हमले की कड़ी निंदा की है। जयगढ़ किले में अपनी नई फिल्म ‘पद्मावती’ की शूटिंग कर रहे निर्देशक भंसाली पर राजपूत करणी सेना के कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को हमला कर दिया था।
webdunia
करण जौहर, अनुराग कश्यप, संजय गुप्ता, मधुर भंडारकर, हंसल मेहता, ओनिर, रामगोपाल वर्मा, निखिल आडवाणी, अभिषेक कपूर और मुकेश भट्ट समेत कई फिल्मकारों ने भंसाली पर हुए इस हमले की कड़ी निंदा की है। इनके अलावा अभिनेता ऋतिक रोशन, रितेश देशमुख और मनोज बाजपेयी के अलावा अभिनेत्री हुमा कुरैशी, अनुष्का शर्मा, सोनम कपूर और यामी गौतम ने भी भंसाली पर हमले की कड़ी आलोचना की है।

जयगढ़ किले में शुक्रवार को करणी सेना के कार्यकर्ताओं ने फिल्म की शूटिंग के दौरान फिल्म सेट पर हमला कर दिया और सेट पर तोड़फोड़ भी की। कार्यकर्ताओं ने भंसाली पर फिल्म में तथ्यों को तोड़-मरोड़कर पेश करने का आरोप लगाते हुए उनके साथ बदसलूकी भी की।
webdunia
राजस्थान करणी सेना के संरक्षक लोकेन्द्र सिंह कालवी ने स्पष्ट किया है कि फिल्म निर्माता संजय लीला भंसाली के सुरक्षाकर्मियों के कारण ही शूटिंग के दौरान हंगामा हुआ। जिसके जिम्मेदार खुद उनके सुरक्षाकर्मी है।
webdunia
कालवी ने शनिवार को कहा कि फिल्म रानी पद्मावती की शूटिंग के दौरान ऐतिहासिक तथ्यों के साथ तोड़ मरोड़ करने के मुद्दे पर कुछ लोग उसका विरोध करने गए थे, लेकिन उनकी बात सुनने के बजाय वहां तैनात निजी सुरक्षाकर्मियों ने इनके साथ अभ्रद व्यवहार और छीना झपटी की। सेना के किसी भी कार्यकर्ता ने उन पर हमला नहीं किया था।
webdunia
कालवी ने संजय लीला भंसाली से बगैर शर्त माफी की मांग करते हुए स्पष्ट किया कि करणी सेना देश के ऐतिहासिक तथ्यों से खिलवाड़ किसी भी स्तर पर स्वीकार नहीं करेगी। चाहे वह संजय लीला भंसाली हों या कोई अन्य। उन्होंने कहा कि रानी पद्मावती के अलाउदीन के साथ सपने में भी रोमांस एवं अंतरंग दृश्यों का फिल्मांकन नहीं करने दिया जाएगा क्योंकि यह ऐतिहासिक तथ्यों से परे है।


Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

योगेंद्र यादव : प्रोफाइल