पुणे। भूमाता ब्रिगेड की प्रमुख तृप्ति देसाई ने कहा कि कल रात नासिक में लोगों के एक समूह ने उनकी कार पर कथित तौर पर हमला किया था और कार में तोड़फोड़ की जिसमे उन्हें मामूली खराशें आई हैं जबकि उनकी साथी कार्यकर्ता को सिर में चोट आई है। तृप्ति ने आरोप लगाया कि हमला उन्हें मारने की चाल थी।
पुलिस ने आज कहा कि इस बाबत नासिक में अज्ञात लोगों के खिलाफ एक मामला दर्ज कर लिया गया है। तृप्ति ने गुरुवार को नासिक के प्रसिद्ध कपालेश्वर मंदिर में प्रार्थना की थी लेकिन उन्हें गर्भ गृह में जाने से रोक दिया गया था। बाद में, उन्हें और कुछ अन्य को सुरक्षा के साथ पुलिस की एक वैन से मंदिर से कुछ दूरी तक पहुंचाया गया।
तृप्ति ने आरोप लगाया कि कल हमें मंदिर के गर्भ गृह में जाने से रोक दिया गया था। हम पंचवटी थाने के प्रभारी से बात
करना चाहते थे और यह बताना चाहते थे कि हम आज एक बार फिर कोशिश करेंगे और अंदर जाएंगे।
उन्होंने कहा कि रात 11 बजे हम थाने की ओर जा रहे थे। मंदिर के पास भीड़ जमा थी और उन्होंने सोचा कि हम फिर से मंदिर में प्रवेश कर रहे हैं। उन्होंने नारे लगाना शुरू कर दिए और हमें डराने की कोशिश की। हालात को देखकर, वे अन्य दूसरी दिशा में कार चलाने लगे।
तृप्ति का आरोप है कि हम थोड़ा ही आगे बढ़े थे और पुलिस नियंत्रण कक्ष को फोन करने की कोशिश करने लगे लेकिन वहां से कोई जवाब नहीं मिली। (भाषा)