Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

पूरी बिल्डिंग को बम से उड़ा दूंगा, Bombay High Court को आया ई-मेल, मची अफरा-तफरी

Advertiesment
हमें फॉलो करें Bombay High Court

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

छत्रपति संभाजीनगर , मंगलवार, 22 अप्रैल 2025 (18:41 IST)
बंबई हाईकोर्ट की औरंगाबाद पीठ को मंगलवार को बम से उड़ाने की धमकी मिली, जिसके बाद पुलिस ने महाराष्ट्र के छत्रपति संभाजीनगर शहर स्थित पीठ की इमारत में तलाशी ली। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि उच्च न्यायालय की पीठ को एक ईमेल के जरिये, इमारत को बम से उड़ाने की धमकी मिली।

अधिकारी ने बताया कि इसके बाद खोजी श्वान दस्ते, बम का पता लगाने और उसे नष्ट करने वाले दस्ते, साइबर अपराध व विशेष शाखा के कर्मियों समेत स्थानीय पुलिसकर्मियों की पुलिस टीम ने परिसर की तलाशी शुरू की।
 
उन्होंने कहा कि उच्च न्यायालय प्रशासन ने हमें इस धमकी से अवगत कराया और हमारी टीम वहां गई हैं। हमारी टीम बगीचे और पार्किंग क्षेत्रों समेत इमारत की गहन जांच कर रही हैं। हाईकोर्ट की औरंगाबाद पीठ की इमारत मध्य महाराष्ट्र के छत्रपति संभाजी नगर के व्यस्त जालना रोड पर स्थित है। भाषा Edited by: Sudhir Sharma 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

मराठवाड़ा में किसानों की आत्‍महत्‍या का आंकड़ा हैरान कर देगा, 3 महीनों में इतने किसानों ने दी जान