Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

राम मंदिर निर्माण के लिए जल्द होगी कार्यवाही: अखाड़ा परिषद

Advertiesment
हमें फॉलो करें Ram Temple Building
इलाहाबाद , सोमवार, 1 मई 2017 (06:37 IST)
अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद की यहां हुई बैठक में साधू सन्यासियों ने अयोध्या में राम जन्मभूमि पर एक 'भव्य राम मंदिर' निर्माण करने का संकल्प आज दोहराया। परिषद ने घोषणा की कि इस संबंध में अगली कार्रवाई पर निर्णय के लिए अयोध्या में एक बैठक की जाएगी।
 
अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद की बैठक में देशभर के 13 अखाड़ों से आए प्रतिनिधियों ने 2019 में होने वाले कुंभ मेले से जुड़े मुद्दों पर चर्चा की।
 
जूना अखाड़ा के प्रवक्ता विद्यानन्द सरस्वती के मुताबिक, 'आज हुई अखाड़ा परिषद की बैठक में राम जन्मभूमि पर मंदिर के मुद्दे पर भी प्रमुखता के साथ चर्चा की गई। इस बैठक में निर्वाणी अनी अखाड़ा के महंत धर्मदास भी शामिल थे।' महंत धर्मदास अयोध्या अयोध्या विवाद में पक्षकारों में से एक हैं। इस विवाद पर इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने 2010 में अपना फैसला सुनाया था और अब यह मामला उच्चतम न्यायालय में लंबित है।
 
सरस्वती ने कहा, 'संत समाज ने संकल्प लिया कि राम मंदिर निर्माण के लिए अगली कार्यवाहीपर चर्चा के लिए जल्द ही अयोध्या में बैठक की जाएगी। इस बैठक की तिथि बाद में तय की जाएगी।' उन्होंने यह भी कहा कि आज की बैठक में कई धार्मिक नेताओं को शंकराचार्य की उपाधि देने के लिए काशी विद्वत परिषद की आलोचना की गई। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

IPL-10 : सनराइजर्स हैदराबाद की कोलकाता नाइटराइडर्स पर विशाल जीत