Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

आजम खान को आया गुस्सा, बोले- क्या ये भी मोदी ने कहा था...

Advertiesment
हमें फॉलो करें आजम खान को आया गुस्सा, बोले- क्या ये भी मोदी ने कहा था...
रामपुर , गुरुवार, 16 मार्च 2017 (11:54 IST)
रामपुर। वरिष्ठ सपा नेता आजम खान भले ही रामपुर से चुनाव जीत गए हो लेकिन उत्तरप्रदेश में पार्टी की करारी हार को वे अभी तक पचा नहीं पाए हैं। जब वे रामपुर में अपनी जीत का सर्टिफिकेट लेने के लिए गए तो बारिश के कारण हुए कीचड़ के चलते उन्हें मतगणना कार्यालय तक पहुंचने में दिक्‍कत हुई। 
 
इतना ही नहीं आजम खान को गाड़ी से कीचड़ भरे रास्ते पर पैदल चलना पड़ा। इससे गुस्साएं आजम खान वहां मौजूद एक अधिकारी पर जमकर बरसे। उन्होंने अधिकारी को खूब खरी-खोटी सुनाते हुए एहसान भी गिना दिए। किसी ने घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया और देखते ही देखते यह वाइरल हो गया। 
 
वीडियो में आजम खान कह रहे हैं कि ' क्या ये भी मोदी जी ने कहा था कि ऐसे लाना है। चलेंगे आप उस रास्‍ते पर। हम ये सर्टिफिकेट बाद में ले लेंगे, चलिए पहले उस रास्‍ते पर चलकर देखिए।'
 
उन्होंने कहा कि इसीलिए लाए थे हम आपको ट्रांसफर कराकर। आप तो कूड़े में पड़े हुए थे। रोए थे आप। इतनी जल्‍दी नजरें बदलते हो। इस रास्‍ते से हमें लाना आपको शोभा दिया। इतनी कीचड़ है। फिसल जाएं तो तमाशा बन जाएं।

वीडियो सौजन्य : यू ट्यूब
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

मुश्किल से मिलते हैं इनके जूते