बहुजन समाज पार्टी के नीले रंगी की कमीज पहनकर आजम खान ने अपनी ही पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि जब जहाज डूबता है तो चूहे सबसे पहले भागते हैं।
उल्लेखनीय है कि आजम खान कई मामलों में सपा से खफा है। अमर सिंह की सपा में वापसी और जयाप्रदा को केबिनेट मंत्री का दर्जा दिए जाने से आजम खासे नाराज हैं। इसके अलावा जानकार कहते हैं कि पार्टी में अब उनकी बखत नहीं रही।
पत्रकारों ने उनसे सपा छोड़ कर दूसरी पार्टियों में जा रहे नेताओं के बारे में पूछा था। इस पर आजम ने कहा कि पानी के जहाज में सूराख हो जाए और डूबने का काम हो जाए, तो सबसे पहले चूहे भागते हैं। हालांकि बाद में उन्होंने कहा कि जो नेता सपा छोड़ कर जा रहे हैं, उन्हें टिकट कटने का डर सता रहा होगा।