Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

तुड़वाओ ताजमहल, मैं भी साथ दूंगा...

हमें फॉलो करें तुड़वाओ ताजमहल, मैं भी साथ दूंगा...
लखनऊ , बुधवार, 4 अक्टूबर 2017 (12:56 IST)
लखनऊ। समाजवादी पार्टी के नेता और उत्तर प्रदेश के पूर्व मंत्री आजम खान ने राज्य के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर कटाक्ष करते हुए कहा कि यदि वे ताजमहल को तुड़वाते हैं तो उनका (आजम का) भी सहयोग रहेगा। 
 
एएनआई के एक ट्‍वीट के मुताबिक आजम ने कहा कि एक जमाने में बात चलती थी कि ताजमहल को गिराना चाहिए। योगीजी इस तरह का निर्णय लेंगे तो हमारा सहयोग रहेगा।
 
आजम खान ने एएनआई से बातचीत में कहा कि तालमहल, कुतुब मीनार, लाल किला, संसद भवन गुलामी की निशानी हैं। यह अच्छी पहल है। दरअसल, आजम खान ने यह कटाक्ष उत्तर प्रदेश पर्यटन की बुकलेट में ताजमहल के शामिल नहीं होने पर की थी। 
 
उल्लेखनीय है कि विश्व पर्यटन दिवस के अवसर पर उत्तर प्रदेश के पर्यटन विभाग द्वारा छापी गई बुकलेट में ताजमहल का नाम शामिल नहीं किया गया था। इस बार बुकलेट के पहले पेज पर गंगा आरती को स्थान दिया गया था। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

ताजमहल हमारी सांस्कृतिक विरासत है : जोशी