Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

बिहार में जन्मा 4 हाथ तथा 4 पैरों वाला बच्चा, देखने को उमड़ पड़े लोग

Advertiesment
हमें फॉलो करें Child with 4 hands and 4 legs
, मंगलवार, 5 जुलाई 2022 (22:10 IST)
कटिहार (बिहार)। बिहार के कटिहार में 4 हाथ और 4 पैरों वाले बच्‍चे का जन्‍म हुआ है। इस बच्‍चे के बारे में जैसे ही आसपास के इलाके में खबर फैली, अस्‍पताल में लोगों की भीड़ जमा हो गई। लोग भी इस बच्‍चे की एक झलक देखना चाहते थे। सोशल मीडिया पर अब इस बच्‍चे की तस्वीरें भी तेजी से वायरल हो रही हैं।
 
बिहार के कटिहार में मौजूद सदर अस्‍पताल में इस बच्‍चे का जन्‍म हुआ है। जब इस अनूठे बच्‍चे की खबर आसपास के लोगों को मिली तो वे भी उसे देखने के लिए पहुंच गए। कुछ लोग इस कुदरत का करिश्‍मा कह रहे हैं तो कुछ लोग बोले कि ये भगवान का अवतार है। वहीं डॉक्‍टर ने कहा कि बच्‍चा फिजिकली हैंडीकैप है और असामान्‍य है। डॉक्टर ने यह भी कहा कि इसे अनोखा बच्चा नहीं कहना चाहिए।
 
पश्चिम बंगाल निवासी बच्चे के पिता ने कहा कि जन्‍म से पहले बच्‍चे की जांच कराई गई थी। अल्ट्रासाउंड भी करवाया था लेकिन जांच रिपोर्ट में डॉक्‍टरों ने यही बताया था कि बच्‍चा सही है। हालांकि जन्‍म के बाद बच्‍चा चर्चा का केंद्र बन गया है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

IAF Agniveer Recruitment : भारतीय वायुसेना को मिले 7 लाख से ज्यादा आवेदन