कोलकाता। कोलकाता पुलिस ने तृणमूल कांग्रेस के एक विधायक की शिकायत के आधार पर यहां की एक अदालत में केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो के खिलाफ आरोप पत्र दायर किया।
तृणमूल कांग्रेस की विधायक महुआ मोइत्रा ने 4 जनवरी को सुप्रीयो के खिलाफ एक शिकायत दर्ज कराई थी जिसमें आरोप लगाया था कि भाजपा सांसद ने एक टीवी चैनल के लाइव कार्यक्रम के दौरान उनके प्रति अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल किया। उनकी शिकायत के आधार पर उनके खिलाफ एक मामला दर्ज किया गया।
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि हमने गुरुवार को यहां अलीपुर अदालत में सुप्रियो के खिलाफ एक आरोप पत्र दायर किया। उन्हें 3 बार समन किया गया था लेकिन वे उपस्थित नहीं हुए। उन्होंने कहा कि पुलिस को टीवी कार्यक्रम का फुटेज भी दिया गया जिसमें उन्होंने कथित तौर पर टिप्पणी की थी। सुप्रियो की प्रतिक्रिया नहीं मिल सकी।
मोइत्रा ने अलीपुर थाना में शिकायत दर्ज कराई थी जिसमें आरोप लगाया था कि सुप्रियो ने उसके नाम 'महुआ' को एक स्थानीय शराब से जोड़कर 3 जनवरी को एक लाइव टीवी कार्यक्रम के दौरान उनका मजाक उड़ाने का प्रयास किया था। (भाषा)