बदायूं। उत्तरप्रदेश में बदायूं जिले के जरीफनगर क्षेत्र में लग्न समारोह के दौरान हर्ष फायरिंग से मची भगदड़ के कारण छत ढहने से लगभग 45 लोग घायल हो गए।
अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) सुरेन्द्र प्रताप सिंह ने रविवार को यहां बताया कि जरीफनगर थाना क्षेत्र के धोबरखेड़ा गांव में शनिवार रात ओमपाल के पुत्र नीरेश कुमार की लग्न की रस्म अदायगी के दौरान सभी मेहमान तथा गांव के लोग छत पर थे। लग्न चढ़त के दौरान कुछ लोगों ने अचानक हर्ष फायरिंग शुरू कर दी जिससे भगदड़ मच गई और छत अचानक ढह गई।
उन्होंने बताया कि छत पर काफी संख्या में स्त्री, पुरूष और बच्चे मौजूद थे, जो नीचे आ गिरे। छत के गिरते ही वहां चीख-पुकार मच गई और कड़ी मशक्कत के बाद घायलों को मलबे से बाहर निकाला गया।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने एम्बुलेंस की मदद से लगभग 45 घायलों को दहगवां स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और जिला अस्पताल भेजा। गंभीर रूप से घायल 2 लोगों को बरेली रेफर किया गया है। (भाषा)