Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

गायक मीका सिंह को जमानत

Advertiesment
हमें फॉलो करें गायक मीका सिंह को जमानत
नई दिल्ली , शुक्रवार, 6 मई 2016 (08:05 IST)
नई दिल्ली। बॉलीवुड सिंगर मीका सिंह को दिल्ली की एक अदालत ने गुरुवार को जमानत दे दी। वह पिछले साल यहां एक कंसर्ट में एक चिकित्सक को कथित तौर पर थप्पड़ मारने के मामले में अपने खिलाफ जारी सम्मन के बाद अदालत के समक्ष उपस्थित हुए थे।
 
मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट सुजीत सौरभ ने 20 हजार रपये के निजी मुचलके और उतनी ही रकम की जमानत राशि पर गायक को जमानत दे दी।
 
38 वर्षीय गायक को पुलिस ने डॉ. श्रीकांत पर हमले को लेकर पिछले साल जून में गिरफ्तार किया था और उन्हें उसी दिन जमानत दे दी थी। मीका ने चिकित्सक पर अप्रैल 2015 में हमला किया था।
 
अदालत ने पुलिस द्वारा हाल में उनके खिलाफ आईपीसी की धारा 323, धारा 341 और धारा 34 को लेकर आरोप पत्र दायर किए जाने के बाद उसका संज्ञान लेते हुए उन्हें तलब किया था।
 
घटना डेल्ही ऑपथल्मोलॉजिकल सोसाइटी (डीओएस) द्वारा दक्षिण पश्चिम दिल्ली में इंद्रपुरी स्थित डेल्ही पूसा इंस्टीट्यूट मेला ग्राउन्ड पर आयोजित कंसर्ट में हुई थी। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

भाजपा विधायक को महंगा पड़ा तेज गाड़ी चलाना