Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

स्कूल भवन में 11 हजार वॉट विद्युत लाइन से करंट उतरा, बच्चे झुलसे

हमें फॉलो करें स्कूल भवन में 11 हजार वॉट विद्युत लाइन से करंट उतरा, बच्चे झुलसे
, सोमवार, 15 जुलाई 2019 (19:12 IST)
बलरामपुर। उत्तरप्रदेश में बलरामपुर के उतरौला क्षेत्र में सोमवार को एक प्राथमिक विद्यालय भवन पर करंट उतरने से उसमें पढ़ रहे कई बच्चे झुलस गए।
 
शिक्षा विभाग के सूत्रों ने यहां बताया कि नया नगर विशुनपुर के प्राथमिक विद्यालय के भवन के बगल से गुजर रहे 11 हजार वॉट विद्युत लाइन से उतरे करंट से विद्यालय में मौजूद कई छात्र झुलस गए। पढ़ रहे बच्चे करंट की चपेट में आकर झुलस गए जिससे विद्यालय में कोहराम मच गया। यूपी 100 और अभिभावकों की मदद से स्कूली बच्चों को सरकारी और निजी चिकित्सालयों में भर्ती कराया गया है।
 
सूचना पर प्रशासनिक अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया और अस्पताल में भर्ती स्कूली बच्चों का हाल-चाल जाना। उपजिला अधिकारी एके गौड़ ने बताया का करंट से झुलसे बच्चों का इलाज किया जा रहा है। सभी बच्चे खतरे से बाहर हैं।
 
जिला अधिकारी करुण करुणेश ने बताया कि बिजली विभाग के 2 कर्मचारियों को निलंबित कर दिया गया है और मामले की जांच के आदेश दिए गए हैं। (वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

पीओके व नेपाल में बाढ़ का कहर, 88 लोगों की अकाल मौत, कई लापता