Biodata Maker

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

12 दिन तक बक्से में बंद रहा बांग्लादेशी

Advertiesment
हमें फॉलो करें Bangladeshi
विशाखापट्टनम , शुक्रवार, 21 अक्टूबर 2016 (14:29 IST)
विशाखापट्टनम। एक बेहद चौंकाने वाले घटनाक्रम में बंदरगाह पर पहुंचे एक बक्से में बांग्लादेश का एक नागरिक बंद मिला है। यह बक्सा 12 दिन की यात्रा के बाद यहां पहुंचा है।
 
वन टाउन पुलिस थाने के इंस्पेक्टर के वेंकट राव ने बताया कि बांग्लादेश के मुंशीगंज जिले के विक्रमपुर गांव का निवासी 26 वर्षीय मोहम्मद आर. हुसैन कुछ दिन पहले ही ढाका से चटगांव पहुंचा था। यहां उसने एक खाली बक्सा देखा और वह उसमें घुसकर सो गया।
 
इस बक्से की बुकिंग विशाखापट्टनम की सामसारा शिपिंग कंपनी ने की थी। जिनेवा की इस कंपनी का यह बक्सा बांग्लादेश में बंद किया गया था जिसके बाद उसे जहाज पर चढ़ाया गया, जहां से इसे विशाखापट्टनम भेजा जाना था।
 
इस यात्रा में 12 दिन का वक्त लगा। जब यह बक्सा 12 दिन बाद खोला गया तो यह व्यक्ति उसमें अर्द्ध बेहोशी की हालत में मिला। उसे पानी की गंभीर रूप से कमी हो चुकी थी, क्योंकि इतने दिन तक उसे न भोजन मिला और न ही पानी मिला। राव ने बताया कि इस व्यक्ति का स्थानीय अस्पताल में उपचार चल रहा है।
 
उन्होंने कहा कि यह चमत्कार ही था कि वह बच गया। उसकी सेहत जरा संभल जाए तब हम उससे पूछताछ करेंगे। हमने उसे अपने संरक्षण में ले लिया है। राव ने बताया कि कुछ प्रक्रियाओं को पूरा करने के बाद उसे वापस बांग्लादेश भेज दिया जाएगा। (भाषा)
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

खौफनाक सच! हत्या के बाद लाशों का रेप करती थी यह सुंदरी...