Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

आसमान से 'आफत के ओले' बरसे (वीडियो)

हमें फॉलो करें आसमान से 'आफत के ओले' बरसे (वीडियो)
, गुरुवार, 1 जून 2017 (00:14 IST)
बांसवाड़ा-जयपुर। पश्चिमी विक्षोभ के कारण आज आसमान से बारिश नहीं बल्कि आफत के ओले बरसे, जिनसे गर्मी से तो लोगों को राहत मिली लेकिन कई जगह खुले में रखा अनाज बरबाद हो गया। आसमान से बॉल बराबर ओले गिरे, यदि ये ओले किसी के सिर पर गिर जाएं तो सिर फोड़ दें। झमाझम बारिश और ओलों की बरसात से गर्मी छू मंतर हो गई है। 
 
बांसवाड़ा में आसमान से गिरे ये ओले इतने बड़े थे कि लोग अपने घरों से ही उन्हें गिरता हुआ देखते रहे। कुछ ने इन्हें उठाकर हाथ में लेने का खतरा मोल लिया जबकि बच्चे इन्हें देखकर खुश होते रहे। 
बारिश से लोगों को गर्मी से राहत :  राजधानी जयपुर सहित, पिलानी, चूरू और कोटा में हुई बारिश से पूर्वी राजस्थान में लोगों को गर्मी से राहत मिली है। मौसम विभाग प्रवक्ता के अनुसार जयपुर में 21 मिलीमीटर, पिलानी 5.4 मिलीमीटर, चूरू 3.2 मिलीमीटर, कोटा 0.8 मिलीमीटर बारिश और श्रीगंगानगर में बूंदाबांदी दर्ज की गई।
 
उन्होंने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ के कारण प्रदेश में सक्रिय हुई मानसून पूर्व बारिश की गतिविधि के आगामी दो दिनों तक जारी रहने की संभावना है। पिछले 24 घंटों के दौरान पूर्वी राजस्थान के कई स्थानों पर हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश दर्ज की गई।

झालावाड़ जिले के मनोहर थाना 3 सेंटीमीटर उदयपुर के मावली में दो सेंटीमीटर, झालावाड के पचपहाड में दो सेंटीमीटर, उदयपुर के गिरवा में दो सेंटीमीटर, भादरा, सरदार शहर में दो-दो सेंटीमीटर और अन्य स्थानों में एक एक सेंटीमीटर बारिश दर्ज की गई।
 
गुलाबी नगरी में आज सुबह अचानक मौसम में आए बदलाव के बाद तेज धूलभरी आंधी के साथ तेज बारिश के कारण कार्यालय और अपने संस्थानों के लिये निकले लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। तेज अंधड के कारण कई स्थानों पर पेड़ गिर गए।

मौसम विभाग ने आगामी 24 घंटों के दौरान पूर्वी राजस्थान के कुछ हिस्सों में धूलभरी आंधी के साथ बारिश और पश्चिमी राजस्थान के कुछ हिस्सों में लू चलने और कुछ स्थानों पर तेज हवाओं के साथ बौछारे पड़ने की संभावना जताई है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

'झाग' मामले में एनजीटी ने की कर्नाटक सरकार की खिंचाई