Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
Saturday, 5 April 2025
webdunia

पति के इलाज के लिए बेटा बेचा, अब सब ठीक

Advertiesment
हमें फॉलो करें bareily
बरेली , मंगलवार, 2 जनवरी 2018 (14:25 IST)
बरेली। उत्तर प्रदेश के बरेली में बच्चे को बेचकर पति का इलाज कराने की घटना ने मानवता को झकझोर दिया है।
 
बरेली के हरस्वरूप मौर्य को न्यूरो की गंभीर बीमारी है, उसके इलाज के लिए उसकी पत्नी ने अपने छोटे बच्चे को बेच दिया था। हरस्वरूप बहुत गरीब है। बच्चे को बेचने की घटना सुर्खियों में आते ही जिला प्रशासन सक्रिय हुआ।
 
जिलाधिकारी विक्रमसिंह ने फोन पर बताया अब हरस्वरूप का इलाज जिला प्रशासन कराएगा। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां चिकित्सकों ने उसका इलाज शुरू कर दिया है। 
 
उन्होंने स्वीकार किया कि हरस्वरूप की पत्नी ने अपने छोटे बच्चे को 45 हजार रुपए में किसी को दिया था। उपजिलाधिकारी को भेजकर बच्चे को वापस मंगाया है। किसी ने उसकी मां को पैसा देकर बच्चे को गोद लिया था।
 
सिंह ने बताया कि बच्चा उसकी मां को सौंप दिया जाएगा और हरस्वरूप का इलाज यदि कहीं और भी कराना पड़े तो कराया जाएगा, लेकिन अभी उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। (वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

ब्रिसबेन इंटरनेशल के बीच से हटी मुगुरुजा