जमीन पर एक चटाई बिछी हुई है। उस पर एक व्यक्ति को लिटाया हुआ है, जिसकी मौत हो गई है। इस मृत व्यक्ति पर फूलों की मालाएं भी चढ़ी हुई हैं। शव के पास ही 6-7 लोग नोट गिनने में मशगूल हैं।
दरअसल, एक वीडियो सामने आया, जिसे तमिलनाडु का बताया जा रहा है। वीडियो में चटाई पर रखा शव एक भिखारी का है। इस भिखारी के बारे में बताया जाता है कि यह एक थैला छोड़कर गया है, जो कि नोटों से भरा हुआ है। जो जानकारी सामने आई है उसके मुताबिक 1 करोड़ 86 लाख लाखों की गिनती हो चुकी थी।
इसे दुर्भाग्य कहें या सौभाग्य? जो भिखारी पूरे जीवनभर लोगों के हाथ फैलाकर भीख मांगता रहा, लेकिन भीख के पैसों का भी वह सदुपयोग नहीं कर पाया और पूरी राशि छोड़कर इस दुनिया से विदा हो गया।