Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

राशन घोटाले की गाज गिरी ज्योतिप्रिय मलिक पर, सरकार ने मंत्री पद से हटाया

हमें फॉलो करें राशन घोटाले की गाज गिरी ज्योतिप्रिय मलिक पर, सरकार ने मंत्री पद से हटाया

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, शनिवार, 17 फ़रवरी 2024 (10:34 IST)
bengal ration scam : पश्चिम बंगाल सरकार ने करोड़ों रुपए के राशन वितरण घोटाला मामले में संलिप्तता के आरोप में जेल में बंद ज्योतिप्रिय मलिक (Jyotipriya Malik) को वन मंत्री के पद से हटाकर यह विभाग बीरबाहा हांसदा को सौंप दिया है। हांसदा वन एवं स्वयं सहायता-स्वरोजगार समूह (स्वतंत्र प्रभार) राज्यमंत्री हैं।
 
एक वरिष्ठ अधिकारी ने कोलकाता में शुक्रवार को कहा कि मलिक का एक अन्य विभाग सार्वजनिक उद्यम एवं औद्योगिक पुनर्निर्माण, पार्थ भौमिक को सौंपा गया है। भौमिक सिंचाई एवं जलमार्ग विभाग के प्रभारी मंत्री हैं। अधिकारी ने बताया कि यह फैसला मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की सलाह के मुताबिक लिया गया है।
 
राजभवन से जुड़े एक सूत्र ने बताया कि राज्यपाल सी.वी. आनंद बोस ने संविधान के अनुच्छेद 166 (3) के तहत अपनी शक्तियों का उपयोग करते हुए मलिक को तत्काल प्रभाव से मंत्री के रूप में उनके कर्तव्यों से मुक्त कर दिया। पिछले साल अक्टूबर में, प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने कथित घोटाला मामले में मनी लॉन्ड्रिंग निवारण अधिनियम के तहत मलिक को गिरफ्तार किया था।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

कोर्ट में केजरीवाल की वर्चुअली पेशी, 16 मार्च तक मिली राहत