Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

Doctor murder case: बंगाल सरकार ने किया आंदोलनकारी चिकित्सकों से काम पर लौटने का आग्रह

Advertiesment
हमें फॉलो करें Bengal government urges protesting doctors to return to work

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, मंगलवार, 13 अगस्त 2024 (18:40 IST)
कोलकाता। पश्चिम बंगाल सरकार (Bengal government) ने मंगलवार को आंदोलनकारी जूनियर चिकित्सकों से काम पर लौटने और आम लोगों की दिक्कतों को ध्यान में रखकर स्वास्थ्य सेवाओं की सामान्य स्थिति बहाल करने की अपील की। कोलकाता के सरकारी आरजी कर मेडिकल कॉलेज (RG Kar Medical College) एवं अस्पताल में ​​एक महिला चिकित्सक के साथ बलात्कार और हत्या के मामले में तेज कार्रवाई समेत अन्य मांगों को लेकर पिछले कुछ दिनों से जूनियर चिकित्सकों ने हड़ताल कर दी है जिसके कारण स्वास्थ्य सेवाएं प्रभावित हुई हैं।

 
स्वास्थ्य सेवाएं बुरी तरह प्रभावित : स्वास्थ्य सचिव एन.एस. निगम ने दोहराया कि राज्य सरकार पारदर्शी जांच और दोषियों को कड़ी सजा देने के लिए प्रतिबद्ध है। निगम ने कहा कि पिछले कुछ दिनों में रेजिडेंट चिकित्सकों की अनुपस्थिति के कारण पूरे राज्य में स्वास्थ्य सेवाएं बुरी तरह प्रभावित हुई हैं। हमें कुछ अस्पतालों में समय पर आपातकालीन देखभाल उपलब्ध न होने के बारे में मरीजों से शिकायतें मिल रही हैं।

 
उन्होंने कहा कि हम सभी आंदोलनकारी चिकित्सकों से अपील करते हैं कि वे उचित जांच और (डॉक्टरों की सुरक्षा की) उचित व्यवस्था के लिए राज्य की प्रतिबद्धता पर विचार करें। उन्हें काम पर लौटना चाहिए। निगम ने कहा कि राज्य सरकार अनुरोध करती है कि जनता के कल्याण के लिए स्वास्थ्य सेवाओं में सामान्य स्थिति तुरंत बहाल की जानी चाहिए।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

तिरंगा यात्रा बाइक रैली के साथ योगी आदित्यनाथ ने दिया हर घर तिरंगा अभियान को बढ़ावा