डायमंड हार्बर। पश्चिम बंगाल के दक्षिण 24 परगना जिले में जहरीली शराब पीने से पांच लोगों की मौत हो गई और कम से कम 15 अन्य बीमार पड़ गए हैं।
इस मामले की जांच कर रही पुलिस ने कहा कि यह घटना दक्षिण 24 परगना के नोडाखाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत आलमपुर में हुई है। इनमें 15 लोग बीमार हैं जबकि तीन अन्य की स्थिति गंभीर है और वह अस्पताल में जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहे हैं।
मृतकों के परिजनों ने बताया कि पीड़ितों ने कल रात एक स्थानीय दुकान से देसी शराब खरीदी और इसे पीने के बाद सभी ने उल्टी करना शुरु कर दिया।
पुलिस ने शराब दुकानदार को गिरफ्तार कर लिया है। उसकी पहचान शेख मुजीबर्रहमान के रुप में की गई है। मृतकों की पहचान मोदन बरुई (42), सुखदेव नस्कर (40), उत्तम शेख (28), शेख रफीक (32) और शेख सफी (34) के रूप में की गई है। स्थानीय लोगों इस तरह के शराब की बिक्री करने वालों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर प्रदर्शन किया।
उल्लेखनीय है कि तीन दिन पहले बर्दवान के गलसी क्षेत्र में जहरीली शराब पीने से छह लोगों की मौत हाे गई थी और कई लोग बीमार हो गए थे। (भाषा)