बैतूल। मध्यप्रदेश के बैतूल जिले के विकासखंड आठनेर के ग्राम मांडवी में खेत में बने लगभग 400 फुट गहरे बोरवेल में गिरे 6 वर्षीय बालक को बचाने के लिए कलेक्टर अमनबीर सिंह बैंस एवं पुलिस अधीक्षक सिमाला प्रसाद की मौजूदगी में रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।
आधिकारिक जानकारी के अनुसार बोरवेल में कैमरा डालकर बालक पर नजर रखी जा रही है। साथ ही ऑक्सीजन सप्लाई जारी है।
बोरवेल के समानांतर 2 पोकलेन एवं एक जेसीबी मशीन की सहायता से बालक को सुरक्षित निकालने के लिऐ सुरंग बनाई जा रही है।
बच्चे के बोरवेल में गिरने की जानकारी मिलते ही प्रशासन में हड़कंप मच गया। कलेक्टर, एसपी, तहसीलदार समेत पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची।
सबसे पहले बोरवेल में फंसे बच्चे तक ऑक्सीजन पहुंचाया गया। भोपाल और होशंगाबाद से SDRF की टीमें बुलाई गई हैं। बच्चे को ऑक्सीजन की आपूर्ति की जा रही है। एजेंसियां