चंडीगढ़। पंजाब की भगवंत मान सरकार ने राज्य की जनता के लिए 300 यूनिट फ्री बिजली देने का वादा पूरा करने का ऐलान किया। राज्य सरकार के फैसले के मुताबिक 1 जुलाई 2022 से राज्य की जनता को 300 यूनिट फ्री बिजली मिलेगी।
पंजाब में सरकार का एक महीने का कार्यकाल पूरा होने पर आप सरकार ने समाचार पत्रों में विज्ञापन दिया है, जिसमें कहा गया है कि मुफ्त बिजली का लाभ 1 जुलाई से शुरू किया जाएगा। कहा जा रहा है कि इसकी औपचारिक घोषणा आज मुख्यमंत्री भगवंत मान कर सकते हैं।
राज्य में 300 यूनिट बिजली मुफ्त मुहैया कराना पंजाब विधानसभा चुनाव में किए गए आप के मुख्य चुनावी वादों में से एक था। मान ने गुरुवार को जलंधर में कहा था कि 16 अप्रैल को खुशखबरी दी जाएगी।
पंजाब कृषि क्षेत्र में पहले की नि:शुल्क बिजली मुहैया करा रहा है। राज्य सभी अनुसूचित जातियों, पिछड़ी जातियों और गरीबी रेखा से नीचे के परिवारों को भी 200 यूनिट मुफ्त बिजली प्रदान करता है।
उल्लेखनीय है कि जून 2021 में पंजाब के मतदाताओं के लिए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की पहली गारंटी 300 यूनिट की मुफ्त बिजली थी। यह वादा नई दिल्ली में उनकी सरकार द्वारा लागू की गई योजना के समान था।