Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

एनएचआरसी ने बीएचयू मामले का लिया स्वत: संज्ञान

हमें फॉलो करें एनएचआरसी ने बीएचयू मामले का लिया स्वत: संज्ञान
, बुधवार, 27 सितम्बर 2017 (10:31 IST)
लखनऊ। काशी हिन्दू विश्वविद्यालय (बीएचयू) में हुए लाठीचार्ज का स्वत: संज्ञान लेते हुए राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग (एनएचआरसी) ने राज्य सरकार से पूरे मामले की जानकारी मांग ली है।
 
आधिकारिक सूत्रों ने बुधवार को यहां बताया कि एनएचआरसी ने राज्य के मुख्य सचिव को इस संबंध में पत्र भेजकर पूरे मामले की जानकारी मांगी है। सूत्रों का कहना है कि राज्य सरकार जल्द ही आयोग को पूरी जानकारी उपलब्ध कराने के साथ ही अब तक हुई कार्रवाइयों का विवरण भी भेज देगा। 
 
गौरतलब है कि छेड़खानी के विरोध में गत 23 सितंबर की रात प्रदर्शन कर रही छात्राओं और छात्रों पर लाठीचार्ज किया गया था। कई लोग घायल हुए थे। लड़कियों को भी चोटें लगी थीं। बीएचयू परिसर को छावनी में तब्दील कर दिया गया था। (वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

बीएचयू के चीफ प्रॉक्टर ने इस्तीफा दिया, मंजूर