Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

बीएचयू में छात्रों का उत्पात, तोड़फोड़ के बाद कार में लगाई आग

Advertiesment
हमें फॉलो करें BHU students
वाराणसी , शनिवार, 28 अप्रैल 2018 (11:10 IST)
वाराणसी। काशी हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) परिसर में एक शादी समारोह में बाहर से आए बाराती की कार की टक्कर से घायल एक छात्र के साथियों ने यहां जमकर उत्पात मचाया और कार में आग लगा दी।
 
पुलिस सूत्रों ने बताया कि कल रात करीब एक बजे गुस्साई भीड़ ने बारातियों की करीब छह गाड़ियों में जमकर तोड़-फोड़ की और एक को आग के हवाले कर दिया। नकाबपोश कुछ युवकों ने विश्वविद्यालय के सामुदायिक भवन परिसर स्थित शादी समारोह के मंडप में तोड़-फोड़ की। इस घटना में बाराती और छात्र सहित तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
 
उन्होंने बताया कि विश्वविद्यालय के एक कर्मचारी की बेटी की शादी थी और बारात उत्तर प्रदेश के जौनपुर के सिंधौरा से आई थी। कुछ बाराती शराब के नशे में थे, जिनसे शुक्रवार देर रात छात्रों की कहासुनी और मारपीट हो गई।
 
इसके थोड़ी देर बाद बड़ी संख्या में छात्र मौके पर पहुंच गए। मुंह में गमछे बांधे और हाथों में लाठी-डंडे लिये कुछ युवकों ने शादी समारोह स्थल पर जमकर उत्पात मचाया।
 
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस एवं विश्वविद्यालय के सुरक्षा कर्मी मौके पर पहुंचे और स्थिति पर तत्काल काबू कर लिया। भारी संख्या में पुलिस के जवान एवं विश्वविद्यालय के सुरक्षा कर्मियों के सुरक्षा घेरे में शादी समारोह संपन्न हुआ। फिलहाल यहां स्थिति सामान्य है। 
 
सूत्रों ने बताया कि मौके पर पहुंचे पुलिस कर्मियों और छात्रों के बीच तीखी झड़पें हुईं। पुलिस कर्मियों को निशाना बनाकर पथराव किया गया, जिससे कई जवानों को हल्की चोटें आईं हैं।   
   
विश्वविद्यालय की चीफ प्रॉक्टर प्रो. रोयाना सिंह ने बताया कि एक घायल बाराती का इलाज बीएचयू के ट्रॉमा सेंटर में चल रहा है, लेकिन घायल छात्रों के बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पाई है।
 
उन्होंने बताया कि नकाबपोश उपद्रवियों ने लाठी-डंडे लेकर गाड़ियां में तोड़फोड़ की तथा एक कार को जलाने की कोशिश की, जिसे सुरक्षा बलों ने नाकाम कर दिया। घटना में शामिल उपद्रवियों की पहचान की जा रही है। उन्होंने बताया कि घटना से उत्पन्न तनाव के मद्देनजर सुरक्षा निगरानी की जा रही है। (वार्ता) 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

भाजपा नेताओं से राज्यपाल आनंदीबेन पटेल बोलीं, अधिकारियों को नहीं, हमें चाहिए वोट...