Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

उपचुनाव में बसपा को झटका, सपा हार कर भी खुश

Advertiesment
हमें फॉलो करें bypoll election
, शनिवार, 28 सितम्बर 2019 (12:33 IST)
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में हमीरपुर विधानसभा उपचुनाव के शुक्रवार को आए परिणाम ने बसपा को बड़ा झटका दिया है। उपचुनाव में भाजपा ने अपनी सीट बरकरार रखी है, जबकि समाजवादी पार्टी हार कर भी खुश है।
 
बसपा बहुत सालों बाद उपचुनाव में उतरी। पार्टी आगामी 21 अक्टूबर को 11 और सीटों पर होने वाले उपचुनाव में भी अपने प्रत्याशी उतार रही है। उपचुनाव के नतीजे यह बताएंगे कि साल 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव में भाजपा को कौनसी पार्टी टक्कर देगी।
 
बसपा इस उम्मीद के साथ हमीरपुर के उपचुनाव में मैदान में उतरी थी कि आगामी विधानसभा चुनाव में उसका ही मुकाबला भाजपा से होगा। उल्लेखनीय है कि लोकसभा चुनाव में बसपा और सपा ने मिलकर चुनाव लड़ा था, जिसका बसपा को फायदा हुआ था और सपा को नुकसान उठाना पड़ा था। बाद में मायावती यह कहते हुए गठबंधन से अलग हो गई थीं कि बसपा के वोट सपा को मिले, लेकिन सपा के वोट बसपा को नहीं मिल पाए। 
 
बसपा ने अपनी ताकत का अंदाजा लगाने के लिए दलित अल्पसंख्यक गठजोड़ के तहत नौशाद अली को उपचुनाव में टिकट दिया था, लेकिन वो तीसरे स्थान पर रहे। उन्हें 30 हजार से भी कम वोट मिले। हालांकि पार्टी प्रमुख मायावती ने इसका ठीकरा ईवीएम पर फोड़ा और कहा कि जानबूझकर बसपा को तीसरे स्थान पर धकेला गया। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

जदयू का तंज, तेजस्वी के अहंकार से बिखर गया महागठबंधन