Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

बिहार में ओवैसी को झटका, AIMIM के 4 विधायक राजद में शामिल

हमें फॉलो करें बिहार में ओवैसी को झटका, AIMIM के 4 विधायक राजद में शामिल
, बुधवार, 29 जून 2022 (16:02 IST)
पटना। बिहार में AIMIM के 5 विधायकों में से 4 विधायक बुधवार को मुख्य विपक्षी पार्टी राष्ट्रीय जनता दल (राजद) में शामिल हो गए। इसके साथ ही, राज्य विधानसभा में राजद सबसे बड़ी पार्टी हो गई। विधायकों के पाला बदलने से ओवैसी की पार्टी को बड़ा झटका लगा है।
 
राज्य विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी यादव एआईएमआईएम के इन 4 विधायकों को एक कार से खुद विधानसभा ले गए और सदन के अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा से मुलाकात की। तेजस्वी ने सिन्हा को चारों विधायकों के असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी से अलग होने और राजद में उनके विलय के औपचारिक निर्णय से अवगत कराया।
 
राजद में एआईएमआईएम के विधायक मोहम्मद इज़हर आरफ़ी, शाहनवाज़ आलम, रुकानुद्दीन अहमद और अंज़ार नईमी शामिल हुए हैं।
 
एआईएमआईएम के इन चारों विधायकों के राजद में शामिल हो जाने पर 243 सदस्यीय राज्य विधानसभा में मुख्य विपक्षी दल (राजद) के विधायकों की संख्या बढ़कर अब 80 हो गई। यह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी जद(यू) के साथ राज्य में सत्ता साझा कर रही भाजपा के विधायकों से 3 अधिक है।
 
हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी के अब विधानसभा में सिर्फ एक विधायक, अख्तरुल ईमान, रह गये हैं। ईमान पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भी हैं।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

राहुल बोले, पीएम का ‘गब्बर सिंह टैक्स’ बना ‘गृहस्थी सर्वनाश टैक्स’