सत्येंद्र जैन को बड़ा झटका, जेल में नहीं मिलेगा धार्मिक मान्यताओं के अनुसार खाना
नई दिल्ली। मनी लॉन्ड्रिंग केस में दिल्ली की तिहाड़ जेल सत्येंद्र जैन को दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में बड़ा झटका लगा है। दिल्ली सरकार में मंत्री सत्येंद्र जैन की धार्मिक उपवास के अनुसार जेल में खाना उपलब्ध कराने वाली याचिका अदालत ने खारिज कर दी।
याचिका में जैन ने अदालत से उन्हें पारंपरिक भोजन देने की गुहार लगाई थी। उन्होंने कहा था कि जेल प्रशासन को निर्देश दिया जाए कि उन्हें सब्जियां, फल और मेवे दिए जाएं।
याचिका में आप मंत्री ने कहा था कि जेल में उन्हें कुछ भी मुहैया नहीं कराया जा रहा है। उन्हें सही खाना भी नहीं दिया जा रहा है। इस वजह से उनका वजन 28 किलो कम हो गया है। इस पर कोर्ट ने तिहाड़ जेल से जवाब मांगा था।
Edited by : Nrapendra Gupta