Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

नीतीश ने की चुनाव प्रचार की शुरूआत, मोदी पर बोला हमला

हमें फॉलो करें नीतीश ने की चुनाव प्रचार की शुरूआत, मोदी पर बोला हमला
समस्तीपुर , शनिवार, 26 सितम्बर 2015 (23:41 IST)
समस्तीपुर। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्य विधानसभा चुनाव के लिए शनिवार को अपने प्रचार अभियान की शुरुआत की और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि आम चुनाव के दौरान किया गया एक भी वादा उन्होंने पूरा नहीं किया।
कुमार ने समस्तीपुर जिले के कल्याणपुर में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए जनता से अपील की कि वे ‘जांचे और परखे’ व्यक्ति पर भरोसा करें।
 
उन्होंने यहां जदयू उम्मीदवार महेश्वर हजारी के लिए वोट मांगा। मंच पर जदयू, राजद और कांग्रेस नेताओं की मौजूदगी के बीच नीतीश ने महागठबंधन में एकजुटता का उल्लेख किया।
 
उन्होंने कहा, दूसरी तरफ भाजपा की अगुवाई वाले राजग में साझेदारों के बीच सीटों और उम्मीदवारों को लेकर अब भी समस्याएं हैं। महागठबंधन की ओर से मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार घोषित किए गए नीतीश ने जनता से कहा, इधर-उधर (भाजपा) देखने की बजाय जांचे और परखे व्यक्ति (नीतीश) पर भरोसा रखिए। उन पर भरोसा मत करिए जो संसदीय चुनाव की तरह फिर से धोखा देंगे।
 
मोदी पर हमला बोलते हुए बिहार के मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री लोकसभा चुनाव के दौरान किए अपने वादों को भूल गए जिनमें हर किसी को कालेधन से 15-20 लाख रुपए देने तथा किसानों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य बढ़ाने का वादा भी शामिल था।
 
उन्होंने बिहार को विशेष राज्य का दर्जा नहीं मिलने का भी हवाला दिया और कहा कि मोदी ने बिहार के लिए ‘विशेष दर्जे, विशेष पैकेज और विशेष ध्यान’ का वादा किया था। (भाषा) 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi