पटना। बिहार स्कूल एजुकेशन बोर्ड ने मंगलवार सुबह कक्षा 12वीं के परीक्षा परिणाम घोषित कर दिए। बिहार बोर्ड की 2017 की 12वीं की परीक्षाएं फरवरी से मार्च तक चली थीं। इसमें 13.5 लाख बच्चों ने परीक्षा दी थी।
इस बार बिहार बोर्ड ने 12वीं के सभी स्ट्रीम्स के रिजल्ट एक ही दिन घोषित करने का फैसला किया है। जबकि पिछले वर्ष तक बोर्ड पहले साइंस, फिर कॉमर्स और सबसे आखिर में आर्ट्स के रिजल्ट घोषित किया करता था।